देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों तक की कमी को दूर किया जा रहा है. इस कड़ी में नर्सिंग क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. दरअसल सरकारी अस्पतालों समेत चिकित्सा शिक्षा में खाली पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास तेज कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि आगामी 2 महीनों के भीतर सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा. इस दिशा में करीब दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
बता दें कि चिकित्सकों के बाद अब नर्सिंग क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से इसके लिए अगले 2 महीने में अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 3500 पद स्टाफ नर्स और एएनएम के खाली हैं. इनमें 2800 पद अकेले स्टाफ नर्स के हैं. हालांकि पहले ही चिकित्सा चयन बोर्ड की तरफ से इसमें 1400 पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया गया.