उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार का लोकतंत्र सेनानियों को तोहफा, पेंशन में ₹4000 की बढ़ोतरी

धामी सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन (Democracy Fighters Pension) में बढ़ा दी है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं. इस आदेश के बाद अब लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बढ़कर 20 हजार हो गई है.

Etv Bharat
धामी सरकार ने बढ़ाई लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन

By

Published : Oct 14, 2022, 10:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आपातकालीन अवधि के दौरान जिले में बंद रहने वाले लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अब इस सम्मान राशि में करीब ₹4000 की बढ़ोतरी की है. धामी सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.

इस आदेश के अनुसार लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन में ₹4000 की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन 20000 हो गई है. इससे पहले इनकी सम्मान पेंशन की राशि ₹16000 थी. खास बात यह है कि प्रदेश के ऐसे राजनीतिक बंदियों को यह सम्मान पेंशन राशि दी जाती है जो इमरजेंसी यानी आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान आपातकाल के विरोध में मीसा, या DIR समेत विभिन्न धाराओं में जेल में बंद रहे थे.

पढ़ें-खटीमा मंडी में CM की सरप्राइज विजिट, किसानों को लेकर कही ये बात

लोकतंत्र सेनानियों की 2018 में ही सम्मान पेंशन बढ़ाई गई थी. हालांकि इसके बाद भी इसे काफी कम बताया जा रहा था. इसे और ज्यादा बढ़ाने की मांग की जा रही थी. ऐसे में राज्य सरकार ने इस मांग को मानते हुए आखिरकार 4000 की बढ़ोतरी करते हुए अब एक बार फिर लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन में बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details