देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक के लिए अगली तारीख तय कर दी गई है. यह बैठक अब 3 मई को सुबह 11 बजे होगी. इस कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को देखते हुए पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.
प्रदेश में कैबिनेट की बैठक के लिए 3 मई की तारीख तय की गई है. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में आहूत की जाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव है. जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते इस बैठक में पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी मंत्रिमंडल की तरफ से चर्चा संभव है. उधर राज्य में हैंप नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है, लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट