देहरादून:उत्तराखंड में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड का 72 फ़ीसदी हिस्सा वनाच्छादित क्षेत्र है. ऐसे में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने ईको टूरिज्म की नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. ऐसे में इस नई पॉलिसी के तहत इको टूरिज्म के जरिए होने वाले इनकम का मात्र 10 फीसदी हिस्सा राजस्व के रूप में राज्य को प्राप्त होगा, जबकि, 90 फीसदी हिस्सा ईको टूरिज्म के स्थलों को विकसित करने में खर्च किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर ईको डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया गया है. प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ईको डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया गया है. जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ईको डेवलपमेंट कमेटी बनाई गई है. प्रदेश में जिन- जिन जगहों पर ईको टूरिज्म की संभावनाएं हैं उन उन जगहों को तलाशा जाएगा. इसके लिए सभी डीएफओ को निर्देश दे दिए गए हैं. ऐसे में अगर वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म प्लेस चिन्हित किया जाता है तो उसके लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ईको डेवलपमेंट कमेटी गठित की जाएगी.
पढ़ें-ऋषिकेश में PWD का अजब खेल, इंटर लॉकिंग टाइल्स पर डाला डामर, मंत्री महाराज तक पहुंचा मामला