देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार के कामों का लेखा जोखा तैयार किया जाने लगा है. इसमें मंत्रियों के विभागों में हुए कामों से लेकर चुनाव के दौरान किए गए वायदों तक का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. खास तौर पर मंत्रियों द्वारा अपने विभागों में किए गए कामों की रिपोर्ट भी आम लोगों के सामने रखने की तैयारी की जा रही है.
धामी सरकार 100 दिन पूरे करने के साथ ही जनता के सामने सरकार के कामों को रखने जा रही है. खबर है कि इसके लिए शासन स्तर पर भी विभिन्न फैसलों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यही नहीं मंत्रियों को भी अपने विभागों में किए गए कामों की रिपोर्ट देनी होगी. साफ है कि इस रिकॉर्ड के साथ ही मंत्रियों के कामकाज का लेखा जोखा और परफॉर्मेंस की स्थिति को भी भांपा जा सकेगा.
पढ़ें-Champawat by-election: महिला वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी, रेखा आर्य ने चंपावत में डाला डेरा
बता दें, लगातार धामी सरकार चुनाव के दौरान किए गए वायदों को पूरा करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इस कड़ी में अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने के वादे पर सरकार फैसला ले चुकी है. इतना ही नहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड के मामले पर भी सरकार ने कमेटी का गठन करते हुए जनता के सामने संदेश देने का काम किया है. भाजपा नेता शादाब शम्स कहते हैं कि उनकी सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी है. इसीलिए सरकार 100 दिनों को लेकर अपने कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखने जा रही है.