उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र से पहले धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर - winter session

उत्तराखंड की धामी सरकार की आज महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक कई जरूर मुद्दों पर चर्चा होने की पूरी संभावना है, क्योंकि 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 9:07 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज 16 नवंबर को सचिवालय में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी. इस बैठक में आमजन से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभवाना है.

बुधवार को होने वाली धामी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि आगामी 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी और सरकार की कोशिश उन्हें पास कराने की भी रहेगी.

  • इस प्रस्तावों के पास होने की संभावना: शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को देखते हुए गेस्ट टीचर और शिक्षकों की भर्ती को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
  • इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी मेडिकल कॉलेजों के ढांचे को लेकर हो सकती है चर्चा.
  • साथ ही खनन नीति में हो सकता है बदलाव.
  • वन स्टेट वन रॉयल्टी को लेकर आ सकता है फैसला.
  • PRD में महिलाओं को मातृत्व अवकाश पर लिया जा सकता है फैसला.
  • अपणी सरकार पोर्टल के जरिए ई-गवर्नेस को लेकर पोर्टल को मंजूरी.
  • महिला आरक्षण, आवास विकास विभाग से संबंधित फैसलों पर लग सकती है मुहर.
  • इसके अलावा नजूल भूमि, अग्निशमन, गृह विभाग के फैसलों मुहर लगने की उम्मीद.
  • कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन.
Last Updated : Nov 16, 2022, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details