देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दिल्ली के दौरे पर हैं. ऐसे में एक बार फिर से धामी कैबिनेट विस्तार (Dhami Cabinet expansion) की चर्चा को बल मिल गया है. बता दें कि, अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे तो पूरी टीम इलेवन बन जाएगी.
एएनआई सूत्रों का कहना है किधामी मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट (Confidential reports of ministers and MLA) मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं. फिलहाल सीएम धामी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं. हालांकि पत्रकारों ने सीएम धामी से जब कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को लेकर प्रश्न पूछा तो पुष्कर सिंह धामी सवालों को हंसते हुए टाल गए.