उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 9:25 PM IST

ETV Bharat / state

Cabinet Decisions:50 वर्गमीटर भूमि पर भी किसान लगा सकेंगे पॉलीहाउस, बढ़ेगा सब्जियों, फूलों का उत्पादन

Polyhouse in Dhami Cabinet धामी कैबिनेट ने राज्य के छोटे किसानों के लिए कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. अब किसान 50 वर्गमीटर भूमि पर भी पॉलीहाउस लगा सकेंगे.

Etv Bharat
धामी कैबिनेट में पॉलीहाउस

देहरादून: उत्तराखंड के छोटे किसान भी अब पॉलीहाउस योजना का लाभ उठा सकेंगे. पॉलीहाउस योजना के तहत अभी तक न्यूनतम 100 वर्ग मीटर भूमि पर पॉलीहाउस लगाकर सब्जियों और फूलों की खेती करने का प्रावधान था, अब उत्तराखंड सरकार ने इस न्यूनतम भूमि के मानक को घटकर 50 वर्ग मीटर कर दिया है. जिस पर गुरुवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल ने मुहर भी लगा दी है. ऐसे में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को बड़ी स्तर पर पॉलीहाउस योजना का लाभ मिल सकेगा.

उत्तराखंड सरकार किसानों की आय दोगुनी किए जाने को लेकर समय-समय पर तमाम योजनाएं संचालित करती रहती है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस लगाकर सब्जियों और फूलों की खेती को बढ़ावा दिए जाने को लेकर ग्रामीण अवस्थापना विकास निधि योजना की शुरुआत की थी. यह योजना करीब 304.43 करोड़ रुपए की है जो नाबार्ड द्वारा दिया जाएगा. इस योजना के तहत क्लस्टर आधारित पॉलीहाउस लगाकर सब्जियों और फूलों की खेती करने पर किसानों को 80 फ़ीसदी तक सब्सिडी मिलती है.

पढ़ें-Cabinet Meeting: इस स्थिति में व्यक्ति की मौत पर ₹6 लाख, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, आम लोग कर सकेंगे सरकारी संपत्ति का उपयोग, पढ़ें सभी बड़े फैसले

बता दे उत्तराखंड सरकार ने इस योजना के तहत प्रदेश में 21,398 पॉलीहाउस लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसमें 50 वर्ग मीटर भूमि पर 7500 पॉलीहाउस और 100 वर्ग मीटर भूमि पर 13898 पोली हाउस लगाने का लक्ष्य रखा है. यानी कुल 17,64,800 वर्ग मीटर भूमि पर पॉलीहाउस लगाकर उत्पादन किया जाएगा. जिससे करीब 1 लाख किसानों को स्वरोजगार मिलने के साथ ही उनके आय में भी वृद्धि होगी. साथ ही पॉलीहाउस आधारित सब्जियों के उत्पादन में 15 और फूलों के उत्पादन में 25 फ़ीसदी की वृद्धि होगी.

पढ़ें-Cabinet Decisions:'मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना' पर लगी मुहर, अब फैकल्टी के साथ छात्र भी कर सकेंगे रिसर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details