उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा के बयान पर उबाल, उत्तराखंड में हाई अलर्ट, DGP बोले- हिंसा बर्दाश्त नहीं - नूपुर शर्मा के बयान पर उबाल

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी समेत कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हुए. इस दौरान हिंसक घटनाएं भी हुईं. तो वहीं, उत्तराखंड पुलिस भी शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर को अलर्ट हो गई है.

Uttarakhand Police Alert
उत्तराखंड में हाई अलर्ट

By

Published : Jun 11, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 4:14 PM IST

देहरादून:जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके अलावा मिश्रित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुए बवाल के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अभिसूचना विभाग को अलर्ट कर दिया है.

शुक्रवार की नमाज के बाद देश भर में कई जगहों पर हुई हिंसा की घटनाओं के बाद डीजीपी उत्तराखंड ने राज्य में अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

हरिद्वार जिले में कुछ जगहों पर मुस्लिम संगठनों ने रैली निकालने की अनुमति मांगी थी. लेकिन कानून व्यवस्था को देखते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गई. उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर एवं केलाखेड़ा दो जगहों पर मुस्लिम संगठनों की ओर से सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. जबकि देहरादून में शांति रही. किसी तरह के प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली.
पढ़ें:हावड़ा में फिर पत्थरबाजी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

डीजीपी अशोक कुमारने बताया कि कुछ जगहों जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन की बात सामने आई हैं, जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया. प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली. शांतिपूर्ण ढंग से नमाज हुई है. उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. अगर किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 11, 2022, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details