उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर DGP ने ली बैठक, यातायात व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

इस बैठक में DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात टिहरी गढ़वाल चारधाम यात्रा पड़ावों पर पड़ने वाले स्थान मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला सहित ऋषिकेश के नोडल अधिकारी होंगे.

traffic arrangements during Chardham Yatra at uttarakhand  Uttarakhand latest news
चारधाम यात्रा को लेकर DGP ने ली बैठक.

By

Published : Mar 24, 2022, 5:46 PM IST

देहरादून:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश यातायात प्लान को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात टिहरी गढ़वाल चारधाम यात्रा पड़ावों पर पड़ने वाले स्थान मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला सहित ऋषिकेश के नोडल अधिकारी होंगे. वहीं, यात्रा सीजन के दौरान CO यातायात रायवाला से तपोवन और आसपास के क्षेत्रों में भी ट्रेफिक व्यवस्था और ड्यूटी का कार्यभार भी देखेंगे. इसके साथ ऋषिकेश कंट्रोल रूम भी CO यातायात टिहरी के अधीन रहेगा और वहां पर आवश्यक कर्मियों को छोड़कर अन्य कर्मचारी ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात रहेंगे.

साथ ही बैठक में बताया कि CO ट्रैफिक टिहरी का कार्यालय भद्रकाली ऋषिकेश में रहेगा और यहीं से उनके अधीन चारधाम यात्रा के ट्रैफिक सम्बंधित सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं, DGP अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि यात्रा के जाम की स्थिति में सम्बंधित थाना प्रभारी भी ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ मोर्चा सम्भालेंगे. साथ ही ऋषिकेश में सीपीयू की दो टीमें लगातार ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगी. ऋषिकेश में 8 से 10 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की संख्या में बढ़ाया जाएगा तो साथ ही लक्ष्मणझूला में यातायात कर्मियों की बढ़ोत्तरी भी की जाएगी. वहीं, गरुड़चट्टी से चीला बैराज तक जरूरत पड़ने पर वन-वे डायवर्जन प्लान लागू होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, थोड़ी देर में करेंगी नामांकन

इसके साथ ही ऋषिकेश में यात्रा के दौरान आवश्यकता के अनुसार रुड़की से भी सीपीयू कर्मियों को भेजा जाएगा. साथ ही मसूरी देहरादून में ट्रैफिक व्यबस्था के लिए एक हॉक मोबाइल की ड्यूटी लगाई जाएगी जो कि लगातार तैनात रहेंगे. DGP ने निर्देशित किया कि डाट काली पर जाम की समस्या से निपटने के लिए सहारनपुर पुलिस के साथ देहरादून पुलिस समन्वय स्थापित करें. बता दें कि उत्तराखंड में 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. 3 मई को अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री-गंगोत्री धाम और 6 और 8 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ का कपाट खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details