देहरादून:आगामी 2021 में महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार और पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार महाकुंभ में साल 2010 से की तुलना में कही अधिक संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्न्नान करने पहुंचेंगे. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है. ऐसे में शुक्रवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने नॉर्दन रेलवे के आला अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.
DGP ने ली रेलवे अधिकारियों की बैठक. पढ़ें-बर्फबारी का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पहुंचे रहे पर्यटक, सरकार ने लिया ये फैसला
बता दें कि महाकुंभ में दुनियाभर के देशों से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ऐसे में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल अधिकारियों के साथ कई योजनाएं बनाई. जिसमें महाकुंभ के दौरान हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को लेकर अलग व्यवस्था की जाएगी.
वहीं, महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग और नॉर्दन रेलवे सुरक्षा अधिकारियों साथ मिलकर महाकुंभ पर्व को सफल बनाने की सभी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक और हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से फुलप्रूफ बनाया जा रहा है. महाकुंभ के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को ध्यान में रखते हुए रेलवे, फॉरेस्ट और पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर सुरक्षा की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं.