डोईवालाःपुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जॉलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यालय के परिसर में आपदा से संबंधित आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी को देखा. साथ ही एसडीआरएफ के जवानों की समस्याओं को भी सुना. वहीं, आगामी मॉनसून सीजन की तैयारी को लेकर टीम भी गठित की.
SDRF मुख्यालय पहुंचे DGP अशोक कुमार. पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) अशोक कुमार ने एसडीआरएफ वाहिनी में सैनिक सम्मेलन के तहत जवानों की समस्याओं को सुना और आगामी कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार आपदा देखने को मिलती है. एसडीआरएफ ने हर आपदा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सैकड़ों लोगों की जान बचाई है.
SDRF मुख्यालय में DGP अशोक कुमार. ये भी पढ़ेंःकोरोनाकाल में देवदूत बनी SDRF, घर-घर पहुंचा रही मेडिकल किट और भोजन
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य आपदा अनुक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने इन साढ़े सात सालों में आपदा की चुनौतियों में खुद को साबित किया है. एसडीआरएफ की डिमांड उत्तराखंड में ही नहीं राज्य से बाहर से भी आने लगी है. हिमालयों और ग्लेशियरों समेत कहीं भी आपदा में एसडीआरएफ आगे आई है.
कोरोना काल और कुंभ मेले में भी एसडीआरएफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. कोरोना से संक्रमित शवों के दाह संस्कार से लेकर गांवों जागरुकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा दवाओं के वितरण समेत आपदा में एसडीआरएफ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वहीं, एसडीआरएफ ने 20 गावों को गोद लेने का भी काम किया है.