उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DGP अशोक कुमार ने ऋषिकेश में लिया कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा - DGP Ashok Kumar in Rishikesh

डीजीपी अशोक कुमार ने आज ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा आम जनमानस का कांवड़ यात्रा में काफी सहयोग मिल रहा है.

DGP Ashok Kumar took stock of Kanwar travel arrangements in Rishikesh
DGP अशोक कुमार ने ऋषिकेश में लिया कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

By

Published : Jul 22, 2022, 10:25 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ऋषिकेश मुनिकी रेती, लक्ष्मण झूला कांवड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों से खुद व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया. साथ ही उन्होंने पुलिस के व्यवहार के बारे में भी पूछताछ की. निरीक्षण के बाद डीजीपी ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताते हुए अपनी पूरी टीम के द्वारा की गई व्यवस्था पर संतोष जताया है.

शुक्रवार शाम उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कांवड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने ऋषिकेश होते हुए मुनिकी रेती फिर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंचे. पैदल ही उन्होंने तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जगह-जगह पुलिस की चेकिंग ड्यूटी पर भी वह नजर करते हुए दिखाई दिए. बीच-बीच में पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लेना भी डीजीपी नहीं भूले. निरीक्षण करने के बाद डीजीपी अशोक कुमार जानकीपुल से पैदल होते हुए मुनिकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा रिजॉर्ट पहुंचे. उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए.

DGP अशोक कुमार ने ऋषिकेश में लिया कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

पढे़ं-CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 23- 24 और 25 जुलाई को सबसे अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना है. इसलिए अभी तक जो कांवड़ियों के लिए पैदल प्लान चल रहा था, उसमें अब बदलाव किया जाएगा. शनिवार से सभी कांवड़िए राम झूला होते हुए नीलकंठ की ओर रवाना होंगे. जबकि उनकी वापसी जानकीपुल से कराई जाएगी. उन्होंने बताया कांवड़ यात्रा को लेकर की गई सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. जनपद देहरादून, टिहरी और पौड़ी के पुलिस कप्तान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details