देहरादून: बीते दिनों हरिद्वार निवासी संजय ने अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत थाना पटेल नगर में कराई थी. वहीं, अब इस मामले मेंं तत्कालीन जांचकर्ता उपनिरीक्षक सुरेश कुमार द्वारा उनको सहयोग नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में की. मामले में कोई कार्रवाई न करने के आरोप में डीजीपी अशोक कुमार ने डीआईजी गढ़वाल को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार कुमार देहरादून से दूरस्थ पर्वतीय जिले में ट्रांसफर करने व विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि मामले में लापरवाही होता देख पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में की. जिसका डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करवाई. जांच के दौरान उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को ठोस साक्ष्य संकलन न करने और विवेचना में शिथिलता बरतने का दोषी पाया गया. जिसके आधार पर डीआईजी गढ़वाल को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को उनके कार्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से दूरस्थ पर्वतीय जिले में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए हैं.