देहरादून:डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने व्यक्ति की मौत के मामले में देरी से मुकदमा पंजीकृत करने और कार्रवाई में विलंब करने के चलते सब-इंस्पेक्टर सनोज कुमार को निलंबित कर दिया है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ड्यूटी में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीजीपी अशोक कुमार ने मामले की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल को सौंपी है.
जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी डॉ. पीयूष मित्तल ने 25 नवंबर 2021 को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र भेजा था. उन्होंने बताया कि 4 नवंबर 2021 को देहरादून के शिवाजी धर्मशाला के पास उनके स्कूटी सवार ससुर को कार सवार दो व्यक्तियों ने लापरवाही से टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके उपरांत घटनास्थल पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर पुलिस को दी गई. साफ तौर पर देखा गया कि कार चालकों ने जानलेवा हमला कर स्कूटी में टक्कर मारी और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.