उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में यात्रियों से दुर्व्यवहार का मामला, DGP ने पुलिसकर्मी को किया निलंबित, एसपी को सौंपी जांच - constable misbehave with passengers

उत्तरकाशी बड़कोट में पुलिसकर्मियों द्वारा चारधाम यात्रियों से दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल (Video of misbehaving with tourist goes viral) हो रहा है. ऐसे में चारधाम यात्रा में सुरक्षा और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम दौरे पर निकले डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले का संज्ञान लिया है.

Uttarakhand latest news
DGP ने पुलिसकर्मी को किया निलंबित

By

Published : May 7, 2022, 5:10 PM IST

देहरादून:चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी के बड़कोट में यात्रियों को दुर्व्यवहार (constable misbehave with passengers) करने के मामले में प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok kumar) ने थाना बड़कोट में तैनात जवान अंकुर चौधरी को दोषी मनाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं यात्रियों को परेशान करने के घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी उत्तरकाशी को सौंपते हुए डीजीपी ने रिपोर्ट भी तलब की है.

डीजीपी अशोक कुमार ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिये हैं कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की अराजकता दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा की चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस 'अतिथि देवो भवः' की थीम पर कार्य कर रही है. ऐसे में यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. वहीं, पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-15 क्विंटल फूलों से सजाया गया बदरीनाथ धाम, कल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुलेंगे कपाट

क्या था मामला:उत्तरकाशी बड़कोट में पुलिसकर्मियों द्वारा चारधाम यात्रियों से दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल (Video of misbehaving with tourist goes viral) हो रहा है. ऐसे में मामले का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लिया है. साथ ही इस मामले में बड़कोट थाने में तैनात जवान अंकुर चौधरी को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की तरफ से अगर कोई भी कोताही बरती जाती है तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details