देहरादून: बाजपुर मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त रूख अपनाते हुए बाजपुर कोतवाली के नाइट अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. साथ ही रुद्रपुर की सोशल मीडिया सेल को भी निलंबित कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने जिलों के पुलिस प्रभारियों का सख्त लहजे में कहा है कि वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी वाले नहीं बख्शे जाएंगे. अपराधियों की तरह हरकत करने वालों को वर्दी पहनने का अधिकार नहीं है.
बाजपुर की घटना पर डीजीपी ने अफसोस जताते हुए दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ने जिस तरह की हरकत बाजपुर में की है, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अफसोस की बात यह है कि बाजपुर में इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोतवाली के नाइट अधिकारी और सोशल मीडिया सेल को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसीलिए दोनों को निलंबित कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें-पुलिसकर्मियों के वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, मुकदमा दर्ज