देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कोविड कर्फ्यू को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. वहीं कोविड कर्फ्यू को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने जो सख्ती दिखाई है, उसका असर भी दिखने लगा है. प्रदेश में रोज सामने आने वाले आंकड़ों में कमी देखी गई है. इस बारे में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोविड कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. इसीलिए इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है.
डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जो इस साल 24 मार्च से चल रही है यानी कि इसे आज पौने तीन महीने हो गए है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं, टूलकिट फैला रही प्रोपेगेंडा: अवधेशानंद गिरि
तीन लाख लोगों पर हुई कार्रवाई
डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक पुलिस ने एक लाख 24 हजार लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान किए है. वहीं एक लाख 64 हजार लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का चालान किया है. आठ हजार से ज्यादा चालान पुलिस एक्ट में किए गए है. 800 से अधिक लोगों पर एफआईआर की गई है. इस तरह कुछ देखा जाए तो करीब 2 लाख 99 हजार लोगों पर कार्रवाई हुई है. उत्तराखंड एक छोटा राज्य है, लेकिन तीन लाख के करीब जो कार्रवाई हुई है, इससे पता चलता है कि लोग अभी कोरोना को खतरे को समझ नहीं रहे है और लापरवाही बरत रहे है.
अभी भी खतरें को नहीं समझ रहे लोग
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ये वो समय जब जनता को खुद ही कर्फ्यू लगा देना चाहिए और पुलिस को सड़कों पर उतारने की जरूरत नहीं थी. अभी भी कुछ लोग ऐसे है, जो न तो मास्क पहन रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है. ऐसे व्यक्ति खुद के साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे है. इसी की वजह से फोर्स की जरूरत पड़ती है. अभीतक पुलिस ने चार करोड़ 89 लाख रुपए जुर्माना वसूला है.