उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: मोबाइल लूट मामले में DGP सख्त, हरिपुरकलां चौकी प्रभारी सस्पेंड - एसओ रायवाला अमरजीत सिंह

देहरादून के रायवाला में सरेआम मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया है. खास बात यह है कि इस घटना में डीजीपी के संज्ञान लेने के बाद 14 पुलिसकर्मी जांच में जुटे हैं. हरिपुरकलां चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया जा चुका है.

haripurkalan-chauki-incharge
haripurkalan-chauki-incharge

By

Published : Feb 20, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 7:07 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड डीजीपी ने रायवाला में महिला से सरेराह मोबाइल लूट की घटना का संज्ञान क्या लिया थाने के एसओ समेत 14 पुलिसकर्मी इस घटना के खुलासे में जुट गए. यह सब तब हुआ जब मामले में लापरवाही की शिकायत पर डीजीपी ने रायवाला थाने के हरिपुरकलां चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे. जिस पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.

हरिपुरकलां चौकी प्रभारी सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, रायवाला के हरिपुरकलां में अमन शर्मा पत्नी रघुनाथ शर्मा का अज्ञात युवकों ने सरेआम मोबाइल लूट लिया था. रायवाला पुलिस का दावा है कि महिला ने बीते शुक्रवार को मोबाइल मोबाइल छीनने की शिकायत दी, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. उनकी पहचान अभिषेक कश्यप, विष्णु कश्यप दोनों निवासी कुंज गली, खड़खड़ी, हरिद्वार और सनी उर्फ लाला निवासी जोगिया मंडी मनसा देवी हरिद्वार निवासी के रूप में हुई है.

पढ़ें- सतीश शर्मा की अस्थियां हरकी पैड़ी पर विसर्जित, राजीव गांधी के खास दोस्त थे कैप्टन

खास बात यह है कि इस लूट की घटना के खुलासे में पुलिस क्षेत्राधिकारी, रायवाला थानाध्यक्ष, वरिष्ठ उपनिरीक्षक और 11 पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी. बता दें, 16 फरवरी की लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही पर हरिपुरकलां के चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया जा चुका है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details