उत्तराखंड

uttarakhand

निर्माणाधीन बहुद्देश्यीय कार्यालय का DGP ने किया निरीक्षण, शीघ्र निर्माण के दिए आदेश

By

Published : Nov 23, 2021, 10:01 PM IST

देहरादून में कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमाकर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस भवन में दिसंबर के अंत तक गढ़वाल परिक्षेत्र, यातायात और फायर के कार्यालय शिफ्ट हो जाएंगे.

DGP Ashok Kumar
बहुद्देश्यीय कार्यालय का DGP ने किया निरीक्षण

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर में सुधार और निमार्ण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कचहरी रोड स्थित बहुद्देश्यीय कार्यालय पिछले कई महीनों से तैयार किया जा रहा है, जिससे आम जनता को सहूलियत मिल सके. बता दें कि वर्तमान में गढ़वाल परिक्षेत्र, यातायात कार्यालय जाखन स्थित भवन में संचालित हो रहा है, जिस कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, फायर कार्यालय पुलिस मुख्यालय से संचालित हो रहा है.

पढ़ें:उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि दिसंबर महीने के अंत तक गढ़वाल परिक्षेत्र, यातायात और फायर के कार्यालय बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details