उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, अभी भी 13 लोग लापता - गवाड़ गांव में भी लापता लोगों की तलाश

उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं. मालदेवता के सरखेत और टिहरी के गवाड़ गांव में कई लोग काल कवलित हो गए. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया.

DGP Ashok Kumar inspected disaster affected area
डीजीपी अशोक कुमार

By

Published : Aug 21, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 3:45 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रहा है. मालदेवता के सरखेत में आई आपदा के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने विधायक प्रीतम सिंह पंवार, टिहरी डीएम, डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून एसएसपी और सेनानायक एसडीआरएफ के साथ कुमाल्डा, सरखेत, मालदेवता और उसके आस-पास आपदा प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ टीम की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू और राहत कार्यों की जानकारी ली.

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने मनोज पयाल ने सबसे पहले डायल 112 पर कॉल कर इस प्राकृतिक आपदा के संबंध में सूचना दी थी. जिस पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्यों में पुलिस और एसडीआरएफ का सहयोग भी किया. मनोज की सतर्कता, साहस व सहयोग के लिए आभार भी जताया. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने एसडीआरएफ को ग्रामीणों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक संपर्क मार्ग तैयार करने और लापता चल रहे व्यक्तियों की तलाश जारी रखने के निर्देश दिए.

DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आपदा जैसे हालत पर CM धामी बोले, जनजीवन पटरी में लाना उनकी पहली प्राथमिकता

बता दें कि देहरादून के मालदेवता के सरखेत में आई आपदा के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. कल बारिश के कारण आए मलबे में कई घर दब गए थे, जिसके बाद लापता लोगों को खोजने का कार्य जारी है. एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की ओर से लापता लोगों को खोजा जा रहा है. इसके अलावा जिनके घर से लोग लापता हैं, उनके परिजन कल से उनकी तलाश में जुटे हुए हैं.

उधर, टिहरी जिले के गवाड़ गांव में भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब 8 से ज्यादा लोगों की मौत इस बारिश के कहर में हो गई है. साथ ही ऐसे इलाकों में मेडिकल सुविधाएं और खाने पीने का सामान जिला प्रशासन टिहरी की ओर से भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः2013 में आई आपदा की यादें हुई ताजा, 5 सेकेंड में नदी में समा गया दो मंजिला मकान

Last Updated : Aug 21, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details