देहरादून:लंबे समय से पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ नहीं हो पाया है. इसी कड़ी में पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन की राह को आसान करने के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्मिक अनुभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान विभागीय प्रमोशन में आने वाली तमाम बाधाओं को खत्म करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इतना ही नहीं कॉस्टेबल व हेड कॉस्टेबल से लेकर दारोगा और इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन प्रक्रिया को 31 जनवरी 2021 तक हर हाल में संपन्न करने के आदेश दिए.
पुलिस कर्मियों के प्रमोशन की राह होगी आसान, DGP ने मुख्यालय की सूरत बदलने के दिए निर्देश - Promotion News in Uttarakhand Police Department
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय दशा और दिशा बदलने के लिए भी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शनिवार को मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों कार्यालयों की स्थिति पहले से बेहतर करने की दिशा में आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए.
डीजीपी अशोक कुमार
पढ़ें-दिवालिया होने की कगार पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, कुंभ से पहले कूड़े का ढेर बन जाएगा हरिद्वार?
बता दें कि आधुनिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए नवनियुक्त डीजीपी द्वारा सभी तरह के कार्य को डिजिटल रूप में परिवर्तन करने के साथ ही हाईटेक व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में आने वाले दिनों में पुलिस मुख्यालय की सूरत और दशा दोनों ही बदली-बदली नजर आ सकती है.
Last Updated : Dec 6, 2020, 8:49 AM IST