देहरादून: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यलाय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. साथ ही इस मौके पर डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया. वहीं, डीजीपी ने महामहिम राष्ट्रपति के राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीजीपी ने उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले 106 अधिकारियों पर कर्मचारियों को पदकों से अलंकृत किया. ध्वजारोहण के बाद डीजीपी ने कहा की पदक उच्च कोटि कार्य करने वाले कार्मिकों को ही प्रदान किये गये हैं. भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ही पदक दिये जायेंगे.
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण. डीजीपी ने कहा कि देश को आजादी कठिन परिश्रम और एक लम्बी लड़ाई के बाद मिली है, इसलिए देश की आजादी को बनाये रखना हमारा मुख्य कर्तव्य है. हमारी लड़ाई आन्तरिक सुरक्षा के लिए है और देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखना हमारी मुख्य भूमिका है. उत्तराखण्ड पुलिस छोटी पुलिस जरूर है, लेकिन सबको पता है कि हम एक्टिव है मॉर्डन है. हमारे काम इतने बड़े हैं, जिनके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है.
पढ़ें:राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के सबसे बड़े 300 करोड़ के साइबर फ्रॉड पावर बैंक एप फ्रॉड का पर्दाफाश हमारे द्वार ही किया गया, जिसके बाद देश की अन्य पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में कार्रवाई की गयी. हम सभी मिलकर एक मिशन के रुप में उत्तराखण्ड पुलिस को देश की सर्वोत्तम और स्मार्ट, संवेदनशील और पीपुल फ्रेंडली पुलिस बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों समस्याओं व परेशानियों के निरकारण एवं कल्याण हेतु मुख्यालय स्तर पर लगातार किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करते हुए सिस्टम में पूर्ण तरीके से पारदर्शिता लाने की बात कही.
वहीं, सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कार्यों के प्रति ईमानदार एवं पारदर्शी रहते हुए कर्तव्य पालन में अडिग रहने के लिए प्रेरित किया. डीजीपी अशोक कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस को देश की सबसे स्मार्ट पुलिस बनाना चाहते है, सबसे अत्याधुनिक,सवेंदनशील और जवाबदेही पुलिस बनाना चाहते हैं. हम उसी दिशा में प्रयासरत रहेंगे.
पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर Womeniya बजाएंगी बैंड, झूमेगा उत्तराखंड
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मोओवादी और साइबर क्राइम पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनोती है और साइबर क्राइम सबसे तेजी से क्राइम बढ़ता हुआ है, इसमें लाखों लोग चपेट में आ रहे है फिर भी उत्तराखंड पुलिस के लिए सजग है और हमारी पुलिस ने अन्य राज्यो से बेहतर है.