देहरादूनः चुनावी मौसम आते ही नेताओं को ट्रैफिक की समस्या झेल रहे जनता की याद आई है. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. वहीं डीजीपी अशोक ने भी सभी पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई. जहां उन्होंने यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को कहा. साथ ही अधिकारियों को कहा कि उनका मकसद चालानों की संख्या बढ़ाना न हो, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे जनता को कम से कम परेशानी हो.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने एसएसपी कार्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था जुड़े आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत डीआईजी गढ़वाल, दून एसएसपी और आईजी कानून व्यवस्था के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर हर संभव प्रयास करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीजीपी ने देहरादून में करीब 17 बॉटल नेक, 49 ब्लैक स्पॉट समेत ट्रैफिक के हॉट स्पॉट जैसे एरिया को हर हाल में स्मूथ बनाकर जाम से निजात दिलाने को कहा.
ये भी पढ़ेंःDGP अशोक कुमार ने CPU को लगाई कड़ी फटकार, जानिए वजह
वाहनों के 8 गुणा दबाव को सुचारू रखना बड़ी चुनौतीः डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राज्य गठन के समय यानी साल 2000 में प्रदेश में चार लाख वाहन पंजीकृत थे. जबकि, वर्तमान समय में 32 लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं. इतना ही नहीं चारधाम यात्रा समेत पर्यटन और अन्य तरह से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का दबाव भी सड़कों में कई गुणा बढ़ा है. ऐसे में दिनोंदिन सड़कों पर बढ़ने वाले दबाव को नियंत्रित कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करना अपने आप में बड़ी चुनौती है.
डीजीपी ने कहा कि इसके बावजूद देहरादून समेत राज्य के अन्य व्यस्ततम रहने वाले जगहों पर यातायात को सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गहन चिंतन कर हॉट स्पॉट और बॉटल नेक एरिया को इंजीनियरिंग समाधान के जरिए दुरुस्त करने का टारगेट दिया गया है. सड़क किनारे गलत पार्किंग और व्यस्ततम मार्गों के किनारे तमाम तरह के अतिक्रमण को हटाने जैसी तमाम तरह के कार्य धरातल किए जा रहे हैं. जिसे लेकर नए सिरे कार्य योजना तैयार की गई है.