उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DGP अशोक कुमार ने बाल भिक्षावृत्ति रोकने के दिए निर्देश, 'उत्तराखंड पुलिस एप' की दी जानकारी - दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल

उत्तराखंड पुलिस ने जनता की सुविधा के लिए उत्तराखंड पुलिस एप (Uttarakhand Police App) तैयार किया है. जिसमें लोग घर बैठे ही ई-एफआइआर, वाहन चोरी व गुमशुदा आदि की शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों से इस एप को प्रचार प्रसार करने को कहा है. साथ ही बाल भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं.

DGP Ashok Kumar held Meeting with Police officers
उत्तराखंड पुलिस एप

By

Published : Jul 20, 2022, 8:26 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने परिक्षेत्र और जिला प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड पुलिस एप और कांवड़ यात्रा के संबंध में एक बैठक की. इसके अलावा उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष गीता खन्ना के साथ भी बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. डीजीपी ने थाना प्रभारियों को भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस एप (Uttarakhand Police App) स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक बड़ा कदम है. आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य यह एप बनाया गया है. हमें इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें. इसकी मासिक समीक्षा भी की जाएगी, जिसमें अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार और कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने मॉनसून के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत डूबने की आशंका वाले क्षेत्रों और नदी किनारे स्थित घाटों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को ऐसे स्थानों पर न जाने दें. डीजीपी ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति (Child Begging issues in Uttarakhand) और बाल श्रम समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है. इसकी रोकथाम के लिए बाल संरक्षण आयोग और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःस्कूल जाने वाले बच्चे भी मांग रहे भीख, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का चौंकाने वाला खुलासा

सभी जिला प्रभारी बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशील रहें. डॉ. गीता खन्ना को पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि आयोग के जिले में निरीक्षण के दौरान संबंधित थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान संबंधित जिला पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया.

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एसएसपी से मुलाकातःदून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसएसपी दलीप कुंवर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान एसएसपी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है. इसके लिए सभी को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और व्यापार मंडल समेत आम जनमानस के सहयोग से इस दिशा में कुछ कडे़ कदम उठाने होंगे.

यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन और मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी. एसएसपी दलीप कुंवर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से फड और ठेलियों का संचालन करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने, मुख्य बाजार में वाहनों को बेतरतीब खड़ा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करवाने, साथ ही व्यापार मंडल के साथ मिलकर व्यवस्थाओं में सुधार लाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details