उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बढ़ते जाम को लेकर डीजीपी गंभीर,अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - DGP Ashok Kumar held meeting

देहरादून में में ट्रैफिक बड़ी समस्या (dehradun traffic jam) बनता जा रहा है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

DGP Ashok Kumar
ट्रैफिक जाम को लेकर डीजीपी गंभीर.

By

Published : Aug 9, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 8:15 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद शहर (dehradun traffic jam) को जाम से निजात नहीं मिल रही है. आए दिन शहर के सभी मुख्य मार्गों पर वाहन चालक जाम से जूझते नजर आते हैं. जाम की स्थिति को डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने गंभीरता से लिया और शहर को जाम से मुक्ति के लिए उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही डीजीपी ने जाम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

गौर हो कि शहर में ट्रैफिक बड़ी समस्या (dehradun traffic jam) बनता जा रहा है. बढ़ते ट्रैफिक ने न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, बल्कि कई जगहों पर तो रोज आम लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है. बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि जनपद में ट्रैफिक यातायात की सुगमता और सड़क दुर्घटना पर ब्रेक लगाने के लिए इंस्पेक्टर से कॉन्स्टेबल तक की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी. प्रति महीने यातायात कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा यातायात निदेशालय और पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जायेगी.
पढ़ें-जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, देहरादून के 6 चौराहे को सिग्नल फ्री करने की योजना

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और खराब कार्य करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यातायात के संबंध में सुझाव और भागीदारी के लिए स्थानीय लोगों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएगी.उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रैफिक के संबंध में जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जाएगा.

Last Updated : Aug 9, 2022, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details