देहरादूनःमॉनसून अपने अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में बारिश का सीजन खत्म होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) पीक पर रहने की उम्मीद (Chances of coming to the peak of Chardham Yatra) जताई गई है. इसी के मद्देनजर यात्रा को एक बार फिर से सुचारू रूप से संचालित कराने की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार ने गढ़वाल रेंज डीआईजी सहित संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने बीते वर्ष 2021 में मॉनसून के अंतिम समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई दुर्घटनाओं से सीख लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मॉनसून खत्म होते ही एक फिर चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन पीक पर रहने की संभावना है. इसी को देखते हुए पुलिस अपने तमाम संसाधनों और मैन पावर को बढ़ाते हुए यात्रा को सुरक्षित रूप से संचालित करने में तत्परता दिखाए.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में ऐतिहासिक मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन, निकाली गई शोभा यात्रा