देहरादून: प्रदेश कोरोना के कहर से कराह रहा है. वहीं, कोरोना इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद डीजीपी आशोक कुमार ने मामले का संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय से एक नंबर जारी किया है. साथ ही डीजीपी ने सभी एसएसपी को अपने जनपदों में टीमें बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है. वहीं, डीजीपी आशोक कुमार ने सभी से अपील करते हुए इस मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराकर ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने को कहा. साथ ही सूचना देने वालों का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी.