देहरादून: रुड़की के कृष्णा नगर निवासी भीम सिंह ने अपनी बहन की शादी के रुपए जमा किए थे, लेकिन साइबर ठग ने उनके खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए. मामले में भीम ने बैंक में शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद उसने डीजीपी से व्हाट्सएप पर शिकायत की. मामले में डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पीड़ित को रुपए वापस मिल गया.
कृष्णा नगर रुड़की निवासी भीम सिंह ने डीजीपी अशोक कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत भेजी थी. 21 जनवरी 2021 को साइबर ठगों से उसके खाते से एक लाख रूपए निकाल लिए थे. उसके द्वारा बैंक में शिकायत दर्ज करायी गई, लेकिन बैंक से कोई सहायता नहीं मिली. उसके बाद भीम सिंह ने थाना गंगनहर रुड़की में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, कुछ दिनों में भीम सिंह की बहन की शादी होने वाली थी और उसे पैसों की आवश्यकता थी.