देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लगातार मिल रही जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. बकायदा इसके लिए उन्होंने क्राइम वर्क आउट करने वाली पुलिस टीमों को सख्त हिदायत भी दी है. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी और गुमशुदा लोगों की बरामदगी जैसे मामलों में कार्रवाई करने के एवज में पीड़ित पक्ष से पैसे मांगने वाले पुलिकर्मियों से कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
डीजीपी अशोक कुमार ने दो टूक में साफ किया है कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गुमशुदा लोगों की तलाश आदि मामले में अगर पीड़ित पक्ष से पुलिस तंत्र की टीमें वाहन उपलब्ध कराने, गाड़ियों में तेल मुहैया कराने जैसे अन्य व्यवस्थाओं के लिए किसी भी तरह की डिमांड करती है तो न सिर्फ विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बल्कि, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में ढिलाई बरतने वालों को कड़ी सजा भी दी जाएगी.