देहरादून: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद अब सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने जिन घरों में बुजुर्ग अकेले रहते हैं, उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही पुलिस एप के संचालन के लिए सीनियर सिटीजनों को इमरजेंसी बटन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. जिसके लिए डीजीपी ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया है.
वहीं बुजर्गों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक थाने से महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को नोडल अधिकारी चुना जाएगा. वहीं पुलिस उपाधीक्षक (महिला सेल) को सीनियर सिटीजन सेल का नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. बुजुर्गों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस दौरान डीजीपी द्वारा स्थानीय पुलिस को प्रत्येक महीने सीनियर सिटीजन के घरों का भ्रमण कर उनकी कुशलता पूछने को कहा गया है.
पढ़ें-टिहरीः बुजुर्ग महिला की हत्या कर खेत में दफनाया शव, पुलिस जांच में जुटी