देहरादून:उत्तराखंड के चर्चित ग्रेड-पे मामले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल दिया है. सीएम ने राज्य में 4200 ग्रेड-पे के साथ ASI (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) का नया पद सृजित किया गया है. ऐसे में इस शासनादेश के मुताबिक अब 1750 हेड कॉन्स्टेबल से ASI के नए पद सहित कुल 5200 प्रमोशन होंगे. यह कदम लंबे समय से आंदोलित पुलिसकर्मियों के लिए त्योहारी सीजन में बोनस जैसा है.
इतना ही नहीं AIS सृजित पद के देखते हुए पुलिस मुख्यालय जल्द ही इसमें बोनस बेनिफिट को बढ़ाते हुए ASI पद में प्रमोशन पाने वाले पुलिस कर्मियों को सब-इंस्पेक्टर की तरह कंधे पर दो स्टार और चौकी की जिम्मेदारी के भी आदेश पारित करेगा. यानी 4200 ग्रेड-पे वाले ASI (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) को सब इंस्पेक्टर (SI) की भांति दो स्टार लगाकर किसी भी केस की जांच के साथ ही पुलिस चौकी में सेकेंड इंचार्ज की भूमिका तो मिलेगी. इसके साथ ही परिस्थितियों के अनुसार किसी भी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में फुल इंचार्ज की जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
पुलिस विभाग का यह कदम व्यावहारिक रूप से सामने आते ही लगभग 35 साल की नौकरी के बावजूद सन्तरी की ड्यूटी में रिटायर जाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए प्रमोशन में ASI और SI पद में सम्मान के साथ सेवानिवृत्त होने का सुनहरा मौका है.
पढ़ें- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ में कही बड़ी बात, सरकार के इस फैसले को सराहा
अब प्रमोशन पाकर सम्मान से रिटायर होने का मौका:अभी तक 30 से 35 साल की नौकरी में अनगिनत सिपाही से प्रमोशन न पाकर सिपाही के ही पद में रिटायर हो जाते थे. अब ASI का पद सृजित होने के बाद उन कॉन्स्टेबलों के लिए सुनहरा मौका हैं, जो 20 से 25 साल की सेवाकाल के बीच में न सिर्फ ASI का सीधे प्रमोशन ले सकते हैं. बल्कि उसके बाद भी फुल सब-इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचकर एक सम्मानजनक सेवाकाल में रिटायर हो सकते हैं, जो इससे पहले नहीं होता था.