उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले DGP अशोक कुमार, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Dehradun Latest News

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की है.

Governor Gurmeet Singh
Governor Gurmeet Singh

By

Published : Sep 18, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून:राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट की. माना जा रहा है कि इस दौरान राज्यपाल और डीजीपी के बीच राज्य की पुलिसिंग और बॉर्डर एरिया के संवेदनशील इलाकों को लेकर चर्चा हुई.

बता दें, बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने 15 सितंबर को उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. करीब चार दशक तक सैन्य सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेवानिवृत्त हुए गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है.

लोक संपर्क विभाग के डायरेक्टर रणवीर सिंह चौहान ने राज्यपाल की मुलाकात

पढ़ें-उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ली शपथ, कहा- महिला सशक्तिकरण में लिखेंगे नया अध्याय

भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के दौरान वह कई बार चीन से जुड़े सामरिक मामलों को देख चुके हैं. इसके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह ईरान में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं. यही कारण है कि भारतीय सेना में अपने शानदार कार्यकाल के लिए उन्हें चार राष्ट्रपति पुरस्कार और दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details