उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DGP ने लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर - देहरादून हिंदी समाचार

कोरोना को लेकर लोगों की ओर से लगातार की जा रही लापरवाही को लेकर DGP ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा. वहीं, कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SSP ने आराघर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है

dehradun
DGP लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

By

Published : Apr 27, 2021, 8:50 PM IST

देहरादून:प्रदेशभर में कोरोना महामारी की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दून समेत 6 स्थानों पर 3 मई तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. DGP अशोक कुमार ने लोगों से लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने की अपील की है.

DGP लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

DGP अशोक कुमार का कहना है कि लोगों को कोरोना संक्रमण की डरावनी स्थिति को देखते हुए अब गंभीर हो जाना चाहिए. प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, उससे वर्तमान की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों को सरकार की ओर से लगाए गए कर्फ्यू का एकजुट होकर पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलनः अबतक 15 शव बरामद, बुधवार को भेजे जाएंगे झारखंड

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर

उधर, राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. SSP योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद आराघर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जैनेंद्र राणा ने मंगलवार को दोबारा से कर्फ्यू ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती और स्थानीय लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने में रुचि नहीं दिखाई, जिस पर SSP योगेंद्र सिंह रावत ने आराघर चौकी प्रभारी जैनेंद्र राणा को लापरवाही बरतने पर उन्हें लाइन हाजिर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details