देहरादून: 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की सोमवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी की मौजूदगी में फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. इस दौरान डीजीपी ने परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड में कुछ खामियां पाईं. जिसको लेकर उन्होंने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, आईजी गढ़वाल और डीआईजी समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद रहें.
शहीद दिवस से पहले उत्तराखंड पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल, डीजीपी ने किया निरीक्षण - शहीद दिवस पर पुलिस परेड
21 अक्टूबर को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे.
पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे और वीर शहीदों को नमन करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की सलामी भी लेते हैं.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 21 अक्टूबर को होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. डीजीपी ने रैतिक परेड का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान परेड में हुई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.