उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में भव्य परेड के साथ होगी DGP रतूड़ी की विदाई, तैयारियां शुरू - DGP Raturi

आगामी 30 नवंबर को मौजूदा उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में उनके विदाई कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक भव्य परेड की तैयारियां हो रही हैं.

Ex-DGP Anil Raturi farewell ceremony
पुलिस लाइन में भव्य परेड के साथ होगी पूर्व DGP की विदाई

By

Published : Nov 28, 2020, 1:28 PM IST

देहरादून:प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है.ऐसे में उनके विदाई कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक भव्य परेड की तैयारियां हो रही हैं. पुलिस लाइन में इस विदाई परेड के लिए भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं. बीते दिन डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इस विदाई परेड कार्यक्रम का निरीक्षण किया.

देहरादून पुलिस लाइन में विशेष तौर पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. इसमें डीजीपी रतूड़ी अंतिम बार परेड की सलामी लेंगे. वहीं नियमानुसार नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर डीजीपी रतूड़ी को विदाई देंगे. हालांकि 30 नवंबर की शाम 4:00 बजे अधिकारिक तौर पर डीजीपी रतूड़ी पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में विधि अनुसार नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार को कार्यभार सौंपेंगे.

वहीं इसके बाद मुख्यालय के परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में डीजीपी रतूड़ी अपने पुलिस सेवा से जुड़े अनुभव को अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने साझा करेंगे. इस दौरान उनके समक्ष कुछ अधिकारी भी डीजीपी रतूड़ी से जुड़े अनुभव को साझा करेंगे. जिसके बाद डीजीपी की पुलिस विभाग से विदाई होगी.
ये भी पढ़ें :राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ने पत्र लिखकर जताया DGP अनिल रतूड़ी का आभार

बता दें कि 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले डीजीपी अनिल रतूड़ी 1987 आईपीएस बैच के अधिकारी हैं. वह उत्तराखंड मूल के चौथे ऐसे आईपीएस हैं जिनको राज्य का पुलिस डीजीपी बनने का गौरव प्राप्त हुआ. 24 जुलाई 2017 को उन्होंने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक की कमान संभाली थी.

ऐसे में उनका कार्यकाल काफी लंबा 3 साल 4 महीने का रहा. राज्य गठन के बाद से वह लगातार पुलिस की अहम जिम्मेदारियों को निभाते रहे है. डीजीपी रतूड़ी पुलिस में अपने अनुशासन, बेहतरीन नेतृत्व के लिए जाने जाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details