देहरादून: गणतंत्र दिवस के मौके पर आज पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने तिरंगा फहराया साथ ही पुलिस जवानों को शपथ दिलाई. इस दौरान डीजीपी ने उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले 50 पुलिसकर्मियों को सेवा सम्मान और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया. पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी उत्तराखंड और देशवासियों को उत्तराखंड पुलिस की तरफ से बधाई दी.
ये भी पढ़े: 71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे प्रजातांत्रिक गणराज्य में पैदा हुए है और वर्दी के रुप में हमें जनमानस की सेवा करने का मौका मिला है. हमारा देश बहुत तेजी से विकास की पथ पर अग्रसर है. विश्व के संविधानों से बेहतर हमारा संविधान है. हमें जनमानस की सुरक्षा के लिए शक्तियां मिली संविधान से ही मिली है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आत्मचिंतन करना चाहिए कि हम अपने कार्य को और कैसे बेहतर कर सकते हैं. खासतौर से शोषित और गरीब तबके के लोगों को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं. पुलिस मुख्यालय में कार्य्रम के दौरान महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार, विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.