देहरादून: केंद्र सरकार ने देशभर में लगे लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देना शुरू कर दिया है. इससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी है. वहीं, प्रदेश में अनलॉकडाउन का दूसरा चरण सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है. हालांकि कोरोना का प्रकोप भी धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है. ऐसे में राज्य के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने लोगों को चेतावनी दी है, कि अगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो पुलिस उनके खिलाफ आपातकाल अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा, कि लोगों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा. सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क लगा कर ही आएंगे. साथ ही एक दूसरे से करीब 2 गज की सामाजिक दूरी रखेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ पहले चरण में 100 रुपए जुर्माना, दूसरे 200 से 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा. इसके अलावा 6 महीने का कारावास का और 5,000 रुपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, हर घर जल पहुंचाने का रखा लक्ष्य