उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में कर्मचारियों को दिलाई शपथ

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने, संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाने को लेकर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Oct 9, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:19 PM IST

देहरादून:वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत आज उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई. पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने, संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाने को लेकर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद आज पूरे प्रदेश में सभी विभागों में कोविड-19 को लेकर अधिकारी और कर्मचारी शपथ ले रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के मामले अभी भी लगातार आ रहे हैं. ऐसे में अनलॉक फेज में लगातार रियायतें दी जा रही हैं. लेकिन, दूसरी ओर कोरोना का खतरा भी कम नहीं हुआ है. वहीं, लगातार सभी से यही अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल और मास्क जरूर पहनें.

डीजीपी अनिल रतू़ड़ी ने पुलिस मुख्यालय में कर्मचारियों को दिलाई शपथ.

पढ़ें- हरिद्वार: तिबड़ी फाटक के पास रोकी गई जन शताब्दी एक्सप्रेस, जानिए वजह

डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी से खुद के साथ दूसरों को भी बचाएंगे और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ध्यान रखेंगे. इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. वहीं, डीजीपी अनिल के रतूड़ी का कहना है कि उनके करीब 13 सौ जवान भी कोरोना महामारी में संक्रमित हुए हैं और इस चेन को तोड़ने में सभी का सहयोग जरूरी है.

खटीमा में दिलाई गई शपथ

उधमसिंह नगर के खटीमा के जवानों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर कार्य करने एवं को जागरूक, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

सोमेश्वर में दिलाई गई शपथ

सोमेश्वर में भी पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने और कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु शपथ ली. स्वयं दिशा निर्देशों का पालन करने और आम जनता को इसके लिए जागरूक करने के लिए थाना सोमेश्वर में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई. थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 जन जागरण अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को स्वयं दिशा निर्देशों का पालन करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई.

हरिद्वार में पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

हरिद्वार में भी पुलिसकर्मियों और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को कोरोना रोकथाम की शपथ दिलाई गई. हरिद्वार कलेक्टर भवन और पुलिस अधीक्षक अपराध हरिद्वार अभय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लक्सर में भी दिलाई गई शपथ

लक्सर में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं लक्सर कोतवाली थाना, चौकियों, शाखाओं में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details