देहरादून:वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत आज उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई. पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने, संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाने को लेकर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद आज पूरे प्रदेश में सभी विभागों में कोविड-19 को लेकर अधिकारी और कर्मचारी शपथ ले रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के मामले अभी भी लगातार आ रहे हैं. ऐसे में अनलॉक फेज में लगातार रियायतें दी जा रही हैं. लेकिन, दूसरी ओर कोरोना का खतरा भी कम नहीं हुआ है. वहीं, लगातार सभी से यही अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल और मास्क जरूर पहनें.
पढ़ें- हरिद्वार: तिबड़ी फाटक के पास रोकी गई जन शताब्दी एक्सप्रेस, जानिए वजह
डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी से खुद के साथ दूसरों को भी बचाएंगे और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ध्यान रखेंगे. इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. वहीं, डीजीपी अनिल के रतूड़ी का कहना है कि उनके करीब 13 सौ जवान भी कोरोना महामारी में संक्रमित हुए हैं और इस चेन को तोड़ने में सभी का सहयोग जरूरी है.
खटीमा में दिलाई गई शपथ
उधमसिंह नगर के खटीमा के जवानों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर कार्य करने एवं को जागरूक, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई गई.