उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक आज, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति - चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर की बुकिंग

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर आज डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.

Kedarnath Heli service
केदारनाथ हेली सेवा

By

Published : Apr 26, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 10:47 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में हेली सेवाओं के संचालन को लेकर भी तैयारियों जोरों पर हैं. लेकिन मानकों और तमाम औपचारिकताओं को लेकर डीजीसीए की अनुमति के बाद ही हेली सेवाएं शुरू हो पाएंगी. इसी कड़ी में डीजीसीए की केदारनाथ हेली सर्विस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होनी जा रही है. जिसमें हेली सेवा से जुड़े तमाम ऑपरेटर और यूकाडा के अधिकारी शामिल होंगे.

उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (Uttarakhand Civil Aviation Authority) के सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि आज डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) केदारनाथ हेली सेवा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. जिसमें केदारघाटी में हेली सेवाओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर बैठक कल.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ के लिए हेली बुकिंग शुरू, जानिए किराया और कैसे कराएं ऑनलाइन टिकट

इस बैठक में यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अधिकारी और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल रहेंगे. इस बैठक के बाद डीजीसीए उत्तराखंड में केदारनाथ हेली सेवा (Kedarnath Heli Service) को लेकर निरीक्षण करेगा. जिसमें मानकों के साथ-साथ तमाम तरह के निरीक्षण के बाद ही डीजीसीए केदारघाटी में हेली सेवाओं को शुरू करने की अनुमति देगा.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा से हेली सेवा शुरू करने की कवायद तेज, DGCA की टीम ने किया निरीक्षण

दिलीप जावलकर ने बताया कि बैठक में सभी तरह के डॉक्यूमेंटेशन, पायलट के सर्टिफिकेशन, पायलट की मेडिकल रिपोर्ट, हेलीकॉप्टर की गुणवत्ता इत्यादि के एसेसमेंट किए जाते हैं. तारीख तय होने के बाद डीजीसीए के अधिकारी केदारघाटी में हेली सेवाओं के संचालन से पहले फिजिकल निरीक्षण के लिए आएंगे. वहीं, फिजिकल निरीक्षण के लिए हेली सेवाओं की तमाम तैयारियां चल रही हैं.

Last Updated : Apr 27, 2022, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details