देहरादून: राजधानी के क्लेमेंट टाउन स्थित 14 इन्फेंट्री डिविजन के रंजीत सभागार में असम राइफल (assam rifles) के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया. ऐसे में असम राइफल के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने इस सम्मेलन में पहुंचकर पूर्व सैनिकों को संबोधित किया. लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने कहा कि अपने पूर्व सैनिकों के प्रति वे सदा प्रतिबद्ध है तथा उनकी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कोशिश जारी रहेगी.
इस सम्मेलन में पूर्व सैनिक, वीर नारियां, युद्ध पदक विजेता, युद्ध काल में शारीरिक विकलांग हुए सैनिक और शहीदों के परिजनों व आश्रितों ने शिरकत की. वहीं, सम्मेलन में महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने असम राइफल्स के दोहरे नियंत्रण के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि यह मामला पहले से ही दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है तथा समय-समय पर सुनवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, वह सर्वमान्य होगा.