देहरादून: नये एमवी एक्ट लागू किये जाने के बाद जनता के लिए भारी भरकम चालान भरना एक मुसीबत बन गया है. लेकिन अब चालान से बचने के लिए आपको गाड़ी के कागजात अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार द्वारा बनाए गये डीजी लॉकर ऐप में आप अपने सभी कागजात सेव रख सकते हैं. जिसे जरूरत पड़ने पर कभी भी दिखाया जा सकता है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर चल रहा घटिया निर्माण, मंदाकिनी नदी में फेंका जा रहा मलबा
इससे फायदा यह होगा कि अब वाहन स्वामी को कागजात खोने का कोई डर नहीं रहेगा. वाहनों से सम्बंधित सभी कागजों को डीजी लॉकर में अपलोड करके सुरक्षित किया जा सकता है. हालांकि नए एमवी एक्ट आने से पहले डीजी लॉकर कई बार यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा अमान्य घोषित कर दिया जाता था. लेकिन अब नया एक्ट लागू होने के बाद डीजी लॉकर को पूरी तरह से मान्यता मिल गई है. वहीं अगर किसी भी अधिकारी द्वारा डीजी लॉकर को अमान्य बताने पर वाहन स्वामी कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र रहेगा.
एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल लॉकर भारत सरकार का एक ऐसा ऐप है, जिसमें सभी वाहन स्वामी अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की आरसी को अपलोड कर सकते हैं. ऐसे में चालक को कोई भी फिजिकल डाक्यूमेंट अपने पास रखने की जरूरत नहीं है. चेकिंग के दौरान यह कागजात अपने मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस पर दिखान पर यह पूरी तरह से मान्य माने जाएंगे.