मसूरी:चामासारी गांव में अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था वन ट्री प्लांटेड और सोशल इंटरप्राइजेज सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव के सहयोग से करीब 6000 फलदार पौधे रोपे गए. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ अमरूद के पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न फलदार पौधे भी बांटे. इस मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया.
डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने मसूरी में लगाए फलदार पौधे
मसूरी में अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था वन ट्री प्लांटेड और सोशल इंटरप्राइजेज सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव के सहयोग से करीब 6000 फलदार पौधे लगाए. बतौर मुख्य अतिथि डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार और उनकी पत्नी उपस्थित रहीं.
पौधा रोपण करते डीजी
पढ़ें:बारिश से हुए नुकसान का विधायक ने किया निरीक्षण, उचित मुआवजे का दिया आश्वासन
डीजीपी अशोक कुमार ने सभी लोगों से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने आंगन में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण से ही जीवन है. इसलिए उसको बचाए जाने के लिए सभी लोगों को काम करना चाहिए. एक साल तक लगाये गए पौधों की देख रेख ग्राम वासियों के साथ संस्था करेगी.