देहरादून: कोरोना संक्रमितों में दो तरह के मरीज देखे जा रहे हैं. एक लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमेटिक और दूसरे फिर बिना लक्षण वाले यानी एसिम्प्टोमेटिक. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिना लक्षण वाले मरीजों को 14 दिनों बाद दोबारा से कोविड टेस्ट कराने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण को लेकर एसिम्प्टोमेटिक मरीजों को दोबारा से जांच कराने की जरूरत नहीं है. ऐसा आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कहा जा सकता है. राज्य में ऐसे मरीजों के लिए फिलहाल इसी तरह की व्यवस्था लागू की गई है.
देहरादून के रायपुर स्टेडियम या कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को लेकर अकसर सवाल उठते हैं कि यहां भर्ती हुए एसिम्प्टोमेटिक मरीज को दोबारा कोविड निगेटिव रिपोर्ट का इंतजार करने की जरूरत है. इस सवाल का जवाब यदि आईसीएमआर की गाइडलाइन के लिहाज से देखा जाए तो ऐसे मरीजों की दोबारा से जांच की कोई जरूरत नहीं है.