मसूरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ. आरसीएस पवार द्वारा जनप्रतिनिधियों और अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता मामले में डीजी हेल्थ ने सख्त रुख अपना लिया है. डीजी हेल्थ ने तीन सदस्य टीम को तत्काल प्रभाव से मसूरी भेजकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस टीम में डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. एसपी गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अर्जुन और सीएमओ देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी शामिल हैं. सत्यता के आधार पर डॉ. पवार को देहरादून सीएमओ ऑफिस अटैच कर दिया गया है.
जांच टीम ने शिकायतकर्ताओं के साथ अस्पताल में नियुक्त सभी स्टाफ से बयान दर्ज किए. वहीं, सीएमएस के खिलाफ की गई शिकायत की सत्यता के आधार पर तत्काल प्रभाव से सीएमएस डॉक्टर आरसीएस पवार को मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर देहरादून सीएमओ ऑफिस अटैच कर दिया है.