मसूरी:स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने मसूरी में चलाए जा रहे पोलियो प्लस कार्यक्रम का भी स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी चिकित्सकों द्वारा कोरोना महामारी में किए गए कार्य की सराहना की.
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में नौ लाख 55 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें उधम सिंह नगर और हरिद्वार के शहरी क्षेत्र, देहरादून और नैनीताल के शहरी क्षेत्रों सहित टिहरी और चंपावत के शहरी क्षेत्रों में पूरी तरह खुराक दी जायेगी. उन्होंने मसूरी में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में कहा कि प्लांट तैयार करने के लिए अभी 15 से 20 दिन लगेंगे.