उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजधानी के अस्पताल तैयार, DG हेल्थ ने किया निरीक्षण - Uttarakhand News

देश-विदेश में कोराना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

dehradun
डीजी हेल्थ ने आइसोलेशन वार्ड का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 5, 2020, 10:42 PM IST

देहरादून:चीन में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस ने तीर्थनगरी में भी बेचैनी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय सहित कोरोनेशन अस्पताल, गांधी शताब्दी और दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोराना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया.

DG हेल्थ ने किया अस्पतालों का निरीक्षण.

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड सरकार ने निर्देश और एडवाइजरी सभी अस्पतालों को जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इसी दिशा में एक वर्क प्लान बनाया है, उस वक्त प्लान के तहत आइसोलेशन वर्ड्स का निरीक्षण किया जा रहा है. यदि भविष्य में कोरोना वायरस के मामले सामने आते हैं तो उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई.

ये भी पढ़ें:फूड सेफ्टी मोबाइल वैन गायब! खाद्य सुरक्षा अधिकारी बोले- श्रद्धालु परख सकेंगे खाने की गुणवत्ता

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर दून अस्पताल ने एहतियातन दो कमरे आइसोलेशन वार्ड के लिए रिजर्व कर दिए हैं. वहीं कर्मचारियों के लिए दो हजार के करीब मास्क और पर्सनल प्रोटेक्शन एग्जामिनेशन किट उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं, आइसोलेशन वार्डस की स्थिति जानने के लिए उत्तराखंड की डीजी हेल्थ ने कोरोनेशन, गांधी शताब्दी और दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details