देहरादून:चीन में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस ने तीर्थनगरी में भी बेचैनी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय सहित कोरोनेशन अस्पताल, गांधी शताब्दी और दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोराना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया.
डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड सरकार ने निर्देश और एडवाइजरी सभी अस्पतालों को जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इसी दिशा में एक वर्क प्लान बनाया है, उस वक्त प्लान के तहत आइसोलेशन वर्ड्स का निरीक्षण किया जा रहा है. यदि भविष्य में कोरोना वायरस के मामले सामने आते हैं तो उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई.