उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन की खबर झूठी, डीजी ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर दस दिनों तक लॉकडाउन लगाए जाने की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस मुख्यालय ने इस खबर का खंडन किया है. साथ ही ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

dehradun
लॉकडाउन की खबर का किया गया खंडन

By

Published : Jul 25, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 12:37 PM IST

देहरादून: प्रदेशभर में लॉकडाउन को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है. राज्य में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि 27 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रदेशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने इस खबर का खंडन कर इसे भ्रामक बताया है.

लॉकडाउन की खबर का किया गया खंडन

दरअसल उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर 27 जुलाई से 6 अगस्त यानी दस दिनों तक लॉकडाउन लगाए जाने की खबर वायरल हो रही है. पुलिस के आलाधिकारियों ने इस खबर का खंडन कर इसे पूर्ण रूप से आधारहीन करार दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: अफसरों पर नकेल कसने में नाकाम 'सरकार', माननीयों का छलका दर्द

इस पूरे मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि इन दिनों सोशल मीडिया 27 जुलाई से 6 अगस्त तक यानी 10 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन की खबर वायरल हो रही है, जो कि बिल्कुल ही निराधार है. ये खबर लोगों को भ्रमित करने वाली है. प्रदेश के लोग इस तरह की खबरों और अफवाहों पर जरा भी ध्यान न दें. फिलहाल सरकार की ओर से हफ्ते में अंतिम 2 दिन ही लॉकडाउन रहेगा. वहीं, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details