उत्तराखंड: माउंट किलिमंजारो को फतह कर लौटीं देवयानी, मां गंगा का लिया आशीर्वाद - ऋषिकेश की खबर
देवभूमि की बेटी देवयानी सेमवाल माउंट किलिमंजारो को फतह कर वापस लौट आईं हैं. इस दौरान उन्होंने मां गंगा की आरती में भाग लेकर आगे भी इसी तरह सफलता के लिए आशीर्वाद भी मांगा.
किलिमंजारो को फतह कर वापस लौटीं देवयानी
ऋषिकेश: माउंट किलिमंजारो को फतह कर देवयानी सेमवाल उत्तराखण्ड वापस लौट आईं हैं. इस दौरान सेमवाल को परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद ने रूद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया और भविष्य में आगे भी सफलतापूर्वक आरोहण कर फतह करने के लिये शुभकामनाएं दीं.
उधर, उत्तराखंड वापस लौटीं देवयानी सेमवाल ने परमार्थ निकेतन की गंगा तट पर होने वाली दिव्य आरती में भाग लिया और आगामी आरोहणों के लिये मां गंगा से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान देवयानी ने कहा कि बेटी किसी भी सूरत में बेटों से कम नहीं हैं.उन्होंने कहा कि आज बेटियां वो सब कुछ कर सकती हैं जो बेटे करते आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी को जागरुक होना चाहिए. साथ ही बेटी और बेटों में फर्क न समझते हुए बेटियों को भी पूरी तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. ताकि वो अपना रास्ता खुद चुन सकें.