मसूरी:देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने रविवार को नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें बुके भेंट की. इस अवसर पर सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष को शहर के विभिन्न स्थानों की जन समस्याओं से अवगत कराया.
समिति के सदस्यों ने क्लिफ काटेज क्षेत्र में बह रहे गंदे नाले का ट्रीटमेंट करने की मांग की. उन्होंने बताया कि वहां रहने वालों को नाले से उठती दुर्गध से खासी परेशानी हो रही है. समिति ने कहा कि अगर नगर पालिका नाले की मरम्मत शीघ्र नहीं कर सकती तो वह एनओसी दे दें, ताकि किसी अन्य से यह कार्य कराया जा सके.
समित की सदस्यों ने एमपीजी कॉलेज हॉस्टल की छत की मरम्मत करने की मांग की. उन्होंने बताया कि छत काफी कमजोर हो गई है. कभी भी गिर सकती है. समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे आधुनिक शौचालयों की सराहना की. साथ ही अवगत कराया कि कई बार शौचालय का संचालन कर रहे लोग स्थानीय नागरिकों से भी पैसा वसूल रहे हैं.